क्या इस बात से फर्क पड़ता है की औरत को गर्भ के कौन से समय में संक्रमण हुआ?
गर्भ के शुरुआती समय में खतरा ज्यादा है
सबसे खतरनाक समय पहला तिमाही होता है – जब तक तो कुछ औरतों को पता भी नहीं होता की वह गर्भवती हैं | अभी तक विशेषज्ञों को यह नहीं मालूम की कैसे वायरस नाल में प्रवेश करता है और भ्रूण के दिमाग को क्षति पहुंचाता है |
इससे सम्बंधित वायरस , जैसे पीत ज्वर , डेंगू और पश्चिमी नील , ऐसा नहीं करते हैं | अन्य श्रेणियों के वायरस जैसे रूबेला (जर्मन मीजल्स) और साय्टोमेगालोवायरस ,कभी कभी ऐसा करते हैं |