Get it on Google Play
Download on the App Store

कैसे पता चले की में संक्रमित हूँ? क्या कोई टेस्ट मोजूद है ये पता करने के लिए ?

ये एक शांत संक्रमण है और इसलिए बहुत मुश्किल से पकड़ में आता है 

अभी तक ज़ीका को एक बड़ी चुनौती नहीं माना जा रहा था क्यूंकि इसके लक्षण काफी मंद थे | पांच संक्रमित लोगों में से सिर्फ एक को लक्षण जैसे बुखार , दाने, जोड़ों का दर्द और लाल आँखें का सामना करना पड़ता था | कई बार संक्रमित लोगों को हस्पताल जाने की भी ज़रुरत नहीं पड़ती थी | 

ज़ीका संक्रमण के लिए कोई टेस्ट नहीं | क्यूंकि वह डेंगू और पीले ज्वर से सम्बंधित है तो वह इन वायरस के एंटीबाडी टेस्ट्स से विपरीत असर दिखा सकता है | ज़ीका का पता करने के लिए संक्रमण के पहले हफ्ते में खून या उतक का नमूना विशिष्ट कार्यशाला में भेजा जाना चाहिए ताकि परिष्कृत आणविक परीक्षण के माध्यम से वायरस का पता चल सके | 


ज़ीका वायरस

Shivam
Chapters
भूमिका ज़ीका वायरस क्या है ? ये वायरस कैसे फैलता है ? कैसे ज़ीका नवजातों के दिमाग को क्षति पहुंचाता है ? माइक्रोसीफेली क्या है? कौन कौन से देशों में गर्भवती महिलाओं को नहीं जाना चाहिए? कैसे पता चले की में संक्रमित हूँ? क्या कोई टेस्ट मोजूद है ये पता करने के लिए ? में गर्भवती हूँ और हाल ही में एक ज़ीका संक्रमित देश की यात्रा से लौटी हूँ ?अब मैं क्या करूं? मैं प्रसव उम्र की हूँ लेकिन न तो गर्भवती हूँ न ही गर्भ धारण करने का कोई इरादा है?क्या में इन देशों की यात्रा पर जा सकती हूँ ? मैं अब गर्भवती हूँ पर तब नहीं थी जब प्रचलन वाले देश गयी थी ? बीमारी की सम्भावना कितनी है ? क्या इस बात से फर्क पड़ता है की औरत को गर्भ के कौन से समय में संक्रमण हुआ? क्या नवजातों की जांच होनी चाहिए ? क्या कोई इलाज है ? क्या कोई टीका है ? लोग अपनी सुरक्षा कैसे करें? अगर ज़ीका वायरस सालों से एशिया और अफ्रीका में मोजूद था तो उसका और माइक्रोसीफेली का सम्बन्ध पहले क्यूँ नहीं सामने आया? क्या ब्राज़ील के बाहर किसी ज़ीका वायरस के प्रकोप को माइक्रोसीफेली से जोड़ा गया है?