मार्क बेर्न्द्त
३० साल तक मार्क बेर्न्द्त मिरामोंते एलेमेंट्री स्कूल जो की निचले दबके के लोगों के बच्चों के लिए है वहां अध्यापक था | बहुत नेक काम है ये जैसा सब लोगों को लगता था | २०१२ में पता चला की बेर्न्द्त अपने 6 -10 साल के छात्रों का कई सालों से शोषण कर रहा था |
एक फिल्म प्रोसेसर में बेर्न्द्त के खिलाफ सारे सबूत थे | ४० तसवीरें मिलीं जिनमें बेर्न्द्त ने बच्चों की आँखों और मुंह को बाँध रखा था | ये कम लगे तो कुछ तस्वीरों में बच्चों के चहरों पर कॉकरोच भी थे | घर की तलाशी करने पर ऐसी 100 और तसवीरें मिलीं और एक सी डी मिली जिसमें बेर्न्द्त के अत्याचारों का खुलासा हुआ |
बेर्न्द्त के गुनाह २००८ से २०१० तक कक्षा के भीतर किये गए | उसके शिकारों ने इससे पहले आवाज़ नहीं उठाई क्यूंकि उन्हें लगा की ये सब सामान्य है | बच्चों को लगा की कोई खेल चल रहा है | २०१३ में बेर्न्द्त को गुनाह कबूलने के बाद 25 साल की जेल की सजा हुई |