लास्जलो सतारी
क्या आप जानते हैं की आपके पडोसी कौन हैं , अक्सर लोगों को नहीं मालूम होता है | ऐसा ही हुआ लास्जलो सतारी एक ९८ साल के आदमी के साथ जिसकी २०१३ में बुडापेस्ट में मौत हुई | सतारी आराम से बुडापेस्ट के एक रिहाशी इलाके में रहता था ,लेकिन वह एक नाज़ी युद्ध अपराधी था |
ऐसा माना जाता है की सतारी ऑस्च्वित्ज़ के कंसंट्रेशन कैंप में १५७०० यहूदियों की मौत का ज़िम्मेदार था |१९४१ में सतारी ने ३०० यहूदी कैदीयों को यूक्रेन भेज दिया जहाँ उनको मार दिया गया | उसे बहुत ही क्रूर पुलिस अफसर माना जाता था और वह यहूदियों को बेंत से मारता था और नंगे हाथों से उन्हें गड्ढे खोदने को कहता था |
लडाई के बाद सतारी यूरोप छोड़ कनाडा आ गया | सालों तक वह मोंट्रियल और टोरंटो में आर्ट डीलर की तरह काम करता रहा लेकिन १९९७ में वहां से गायब हो गया | लेकिन २०१२ में ही नाज़ी ढूँढने वाले साइमन वीसेंथल सेण्टर ने सतारी को बुडापेस्ट ,में पाया | उसके पता चलने का कोई फायदा नहीं हुआ क्यूंकि वह जल्द ही निमोनिया का शिकार हो गया |