पीटर कारूसो
बाहर से पीटर और रोसा कारूसो की शादी आदर्श थी | ५० साल के बाद भी वह दोनों प्यार में लगते थे और ऑस्ट्रेलिया के बुर्न्स्विच्क के इटालियन समुदाय के इज्ज़तदार सदस्य थे | लेकिन सत्य कुछ और था २००८ में रोसा कारुसा को 36 बार चाकू से मारा गया और उसके क़त्ल की सच्चाई ने सबको हिला दिया | जब पीटर परिवार के साथ होता था तो वह क्रूर , बदतमीज़ और हैवान बन जाता था | वह अपनी एक संतान को मानसिक तौर पर प्रताड़ित करता था जो उसके और रोसा की बीच की लड़ाई की वजह बनता था | इन बहस के बीच पीटर अक्सर मार पीट पर उतर आता था |
ये नहीं पता की क्यूँ पीटर ने अपनी पत्नी को मारा पर उसने पहले ही घर को ऐसा दिखा दिया जैसे घर पर चोरी हुई थी | कई दुकानों पर घूमने के बाद पीटर ने पुलिस को फ़ोन किया | अधिकारीयों से बात करते वक़्त उसने झट अपनी दुकानों की खरीद की पर्ची दे दी जिससे पुलिस को उस पर शक हो गया | २०१५ में अपनी ८१ साल की मौत तक उसने अपने किये पर कोई पछतावा नहीं दिखाया |