बेटी का रिश्ता
आजकल लोग जब अपनी बेटी का रिश्ता करने चलते हैं तो वह इस डर से की कहीं रिश्ता टूट न जाये किसी से इस बात का ज़िक्र नहीं करते | लेकिन शास्त्रों के अनुसार ऐसा नहीं करना चाहिए | जैसे ही पुत्री के लिए कोई सम्बन्ध आये तो जानकारों को सूचित करने से अगर लड़के में कोई खोट होगा वह पता चल जायेगा | ये सोच लीजिये की इस डर से की रिश्ता टूट जायेगा कहीं किसी गलत इन्सान के साथ रिश्ता जुड़ जाये तो आपकी बेटी को उम्र भर तकलीफ सहनी होगी |