अपनों के लिए प्रेम
आपको अपने परिवारजनों के लिए प्रेम महसूस करते हैं तो इस बात को कभी छुपायें नहीं | याद रखें की ये वही लोग है जिनकी सारी दुनिया आप के आसपास केन्द्रित है | इसलिए उन्हें इस बात का एहसास कराते रहे और उन्हें इसके तहत बाँध कर न रखें | उन्हें वो आज़ादी दे जो उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगा |