उपलब्धियां
जिंदगी में आप जो भी करते हैं या जो भी आप हासिल करते हैं उसे किसी से कभी छुपायें नहीं | सबकी नज़र में रहने से आप को एक अलग पहचान मिलती है | इसके इलावा लोग आपकी उपलब्धियों की चर्च आपके बाद भी करते हैं | लेकिन ध्यान रहे उपलब्धि बताते समय वह शेखी बघारने जैसा न लगे | नहीं तो जितनी ख्याति नहीं हासिल करेंगे उतनी ही लोगों के नज़र में आपकी कीमत कम हो जाएगी |