वस्तु खरीदना
अगर आप कोई वस्तु खरीदना चाहते हैं तो लोगों को ज़रूर बताएं | ऐसे में आपके जानकार आपको उसकी बेहतर कीमत भी दिलवा सकते हैं | खुद से कोशिश करने पर हो सकता है आपको अपने पसंद की कीमत न मिले |इसके इलावा अगर आप कोई अपनी वस्तु बेचना चाहते हैं तो वह भी लोगों को ज्ञात करा दीजिये |क्यूंकि बाद में अगर वस्तु में कोई खोट निकला तो कम से कम आप उस व्यक्ति के समक्ष जा कर मुद्दे को उठा सकते हैं |