Get it on Google Play
Download on the App Store

होएर वेर्डे का पूरा गाँव


1923 में ब्राज़ील के गाँव होएर वेर्डे से करीब 600 लोग गायब हो गए |जो लोग वहां तलाशी करने पहुंचे उन्हें पता चला की सारी इमारतें खाली पड़ी थी | यही नहीं एक स्कूल के ब्लैकबोर्ड पर किसी ने “देयर इस नो सैल्वेशन” लिखा हुआ था |सभी गाँव वालों की तलाश शुरू की गयी और सबसे प्रमुख धारणा ये मानी गयी की सभी गाँव वाले ब्राज़ील में फैले राजनितिक माहौल के कारण कहीं भाग गए थे |इसके बावजूद इतने सरे लोगों के कहीं और रहने की जानकारी न मिलना थोडा आश्चर्यजनक है |