लेक अन्गिकुनी का खोया हुआ गाँव
1930 में कैनाडा में लेक अन्गिकुनी के पास स्थित एक छोटा से इन्तुत गाँव के सभी लोग वहां से गायब हो गए |वहां से गुजरने वाले फर ट्रैपर को उस गाँव में एक आदमी ,औरत या बच्चा नहीं मिला |सभी सामान सही प्रकार से रखा हुआ था | यूँ तो गाँव छोटा था और उसमें 25 लोग ही रहते थे फिर भी वहां मिले 7 कुत्तों की लाशें और खोदी हुई सात कब्रों (जो की इस्तेमाल नहीं हुई थी ) के कारण लोग कुछ हैरानी में पड़ गए |इन फर ट्रैपर ने कैनेडियन पुलिस को इस बात को जानकारी दी तो खोजबीन की गयी |जब कुछ भी हासिल नहीं हुआ तो पुलिस ने पलटी मार ये कहना शुरू कर दिया की ऐसा कोई गाँव कभी था ही नहीं | अगर ऐसी बात थी तो वह घर किसके थे और पुलिस ने उनकी तलाश क्यूँ की |