डोरोथी अर्नाल्ड
ये खोये हुए व्यक्तियों के केस में से सबसे सनसनीखेज़ है | डोरोथी अर्नाल्ड एक लेखिका बनना चाहती थी |वह एक बहुत अमीर परिवार से थी लेकिन 1910 में एक दिन वह न्यू यॉर्क की सड़कों से गायब हो गयी |जितने भी लोगों ने उस दिन डोरोथी से बात की थी उन्हें उसके व्यव्हार में कुछ अलग नहीं लगा |हांलाकि उसके परिवार का बर्ताव बहुत अजीब था | डोरोथी के गायब होने से पहले ही उन्होनें अपने वकील को बुला लिया था |और 6 हफ़्तों तक तो उन्होनें पुलिस में डोरोथी के खोने की खबर भी नहीं दी |लोगों के मुताबिक उसका परिवार उसके लेखिका बनने के फैसले से नाखुश था इसलिए उन्होनें उसे मरवा दिया |