मिशेल शेल्ली मिस्काविगे
चर्च ऑफ़ साइनटॉलोजी वैसे ही काफी बदनाम है और जब उसके अध्यक्ष की पत्नी मिशेल गायब हुई तो उसके बारे में काफी बातें बनने लगी |2007 से मिशेल किसी के सामने नहीं आयी है जबकि वह हॉलीवुड स्टारस की गहरी दोस्त थी |2013 में जब एक्ट्रेस लिआ: रिमिनी ने मिस्सिंग रिपोर्ट दर्ज करने की कोशिश की तो पुलिस ने कहा की उनकी मिशेल से बात हो गयी और लिआ: ये सब पब्लिसिटी के लिए करती हैं |10 साल के बाद भी किसी ने मिशेल को नहीं देखा है और चर्च ऑफ़ साइनटॉलोजी ने इस मामले को दफना दिया है |