नाक का न दिखना
ऐसा सालों से कहा जा रहा है की अगर आपको अपनी नाक दिखा बंद हो जाये तो इसका अर्थ है की आपकी मृत्यु नज़दीक है |इसके इलावा ये भी कहते हैं की अगर खड़े होने पर आपको घुटने न दिखाई दे तो ये भी मृत्यु का संकेत है | इस बात की सत्यता का पता नहीं लेकिन आजकल का व्यस्त और तनाव भरा जीवन इन्सान के शरीर में काफी परिवर्तन लाता है |नाक का न दिखना इस बात का इशारा है की आपकी शक्ति ख़तम होती जा रही है | और घुटनों का न दिखना शायद बड़ते वजन का असर है |