Get it on Google Play
Download on the App Store

टोकना

अगर आप घर से किसी विशेष कार्य के लिए निकले और कोई टोक दे या छींक दे तो ऐसा कहते हैं की वह कार्य सफल नहीं होगा | कई ;लोग तो ऐसा होने पर बेहद क्रुद्ध हो जाते हैं | हालांकि किसी विशेष कार्य के लिए जाते समय अगर गाय, बछड़ा, बैल, सुहागिन, मेहतर और चूड़ी पहनाने वाला दिखाई दे अथवा रास्ता से निकल जाए तो यह कार्य सिद्ध करने वाला होता है।