जूते चप्पल का उल्टा होना
यदि आपके जूते चप्पल एक के ऊपर एक रखे हैं या एक उनमें से उल्टा पड़ा है तो इसका संकेत है की आपकी किसी से झड़प होने वाली है |ऐसी स्थिति में दुसरे जूते से उलटे वाले जूते को मार कर सीधा कर दें |इसके इलावा जूतों को लोग बुरी नज़र से बचने का टोटका भी मानते हैं |अगर आप जूते को गाड़ी के पीछे या घर के बाहर लटका दें तो ऐसा कहते हैं की बुरी नजर कभी नहीं लगती |