बिल्ली लड़ना
बिल्ली का लड़ना या रोना या रास्ता काटना सब ही अशुभ माना जाता है | ऐसा इसलिए क्यूंकि बिल्लियों की 6 इंद्री काफी सक्रीय होती है |इसलिए उसे अशुभ घटना का संकेत पहले से हो जाता है |अगर काली बिल्ली दांयी से बांयी ओर जाये तभी वह अशुभ संकेत होता है | विपरीत दिशा में जाने से कोई खतरा नहीं है |अगर दिवाली के दिन आपको बिल्ली दिखे तो वह शुभ माना जाता है |लाल किताब के मुताबिक बिल्ली राहू की सवारी है |अगर आपका भी राहू भारी है तो बिल्ली पालने से काफी कष्ट कम हो सकते हैं | ऊपरी चक्कर, नजर दोष, प्रेत बाधा इन सभी में बिल्ली की जेर बांधने से सब कष्ट दूर होते हैं ।