चूहों की संख्या
अगर किसी घर में चूहों की संख्या बढ़ जाए तो इसका अर्थ है जल्दी ही वहां कोई संकट उत्पन्न होने वाला है |ऐसा भी कहा जाता है की चूहे घर की सुख समृद्धि को कुतर कर नष्ट कर देते हैं | इसलिए उनका घर में रहना सभी कार्यों को ख़राब करने की क्षमता रखता है |इसके इलावा अगर घर में काले रंग के चूहे घर में बहुत दिनों तक घूमते रहे तो इसका अर्थ है की किसी शत्रु का आक्रमण होने वाला है |